हाथरस: पीड़ित परिवार के घर में फर्जी रिश्तेदार बनकर रह रही थी महिला, लोगों को करती थी भड़काने का काम

▶️हाथरस में हुए गैंगरेप पीड़िता के घर में कुछ फर्जी रिश्तेदार रह रहे थे, जांच में हुआ खुलासा |
▶️पुलिस का कहना है कि ये महिला पीड़ित परिवार को भड़काने का काम कर रही थी |
▶️पीड़ित के घर में जो फर्जी रिश्तेदार बनकर रह रही थी उस महिला का नाम डॉ. राजकुमारी है- पुलिस |
Manisha Hathras Gangrape Update | उत्तर प्रदेश का हाथरस कांड (Hathras Incident UP) लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, इस केस में एक के बाद एक नए खुलासे होते जा रहे हैं, अपराधी और पीड़ित पक्ष की और से आरोप प्रत्यारोप के बाद अब जो नई खबर निकलकर सामने आई है वो ये है कि गैंगरेप पीड़िता के घर (Hathras Victim Family) में कुछ फर्जी रिश्तेदार भी रह रहे थे।
पीड़ित परिवार के घर से नया खुलासा
जांच पड़ताल में पता लगा है कि पीड़ित परिवार के घर में एक महिला जिसका घर के परिवार से कोई लेनादेना नहीं है वो उनके घर (Fake Relative On Hathras Victim Family) में डेरा जमाए बैठी है। पुलिस का कहना है कि ये महिला पीड़ित परिवार को भड़काने का काम कर रही थी।
पीड़िता के घर में रहे थे फर्जी रिश्तेदार

पुलिस की जांच में पता लगा है कि पीड़ित के घर में जो फर्जी रिश्तेदार बनकर रह रही थी उस महिला का नाम डॉ. राजकुमारी (Dr. Rajkumari) है जो लगातार परिवार को बहलाने फुसलाने का काम कर रही थी। जानकारी के अनुसार पुलिस ने महिला को भड़काते हुए पकड़ा है, दलित परिवार (dalit family) को अपने झांसे में लेकर उनके साथ रिश्तेदार बनकर रह रही थी। महिला ने बताया की वो जबलपुर मेडिकल कॉलेज (Jabalpur Medical College) में प्रोफेसर है।
मीडिया के सामने बोलने के लिए परिवार को करती थी गाइड
पुलिस ने बाताया क परिवार के घर की हरेक वीडियो में उस महिला को देखा जा सकता है, वो पीड़ित परिवार को ये सिखाती थी की मीडिया के सामने उन्हे क्या बोलना है। जैसे ही ये खबर पुलिस के कानों तक पहुंची महिला तुरंत घर से फरार हो गई।
लगातार जारी है SIT की पूछताछ
बता दें कि इस केस में लगातार पूछताछ का सिलसिला जारी है। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने इस केस को सीबीआई (CBI) के हाथों में भी सौंप दिया था लेकिन अभी तक सीबीआई की जांच को लेकर कोई अपडेट नहीं आई है, फिलहाल एसआईटी ही पूछताछ कर रही है और शुक्रवार को भी कई लोगों को बुलाया गया था।
इसके अलावा एसआईटी (SIT) पीड़ित परिवार के पड़ोसियों से भी पूछतछा करेगी यही कारण है की टीम ने पड़ोसियों को पूछताछ के लिए समन भेजा है। पीड़ित परिवार और पडोसियों को लेकर जांच टीम करीब 40 लोगों से पूछताछ करने वाली है जिसके बाद टीम अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
इन लोगों से होगी पूछताछ
बता दें कि एसआईटी ने कई बार परिवार से मामले में पूछताछ की है लेकिन अभी करीब 40 लोग ऐसे हैं जिन्हे पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। इन लोगों में वो सभी लोग शामिल हैं जिन्हे घटना के बारे में जानकारी है और उनका परिवार से संबंध है। इसके साथ ही घटना के दौरान जो लोग घटनास्थल के आसपास भी मौजूद थे उन लोगों से भी जांच टीम (investigation team) पूछताछ करेगी।
आगे पढ़ें
- छठ पूजा को लेकर दिल्ली में लगा रोक तो यूपी में जारी किए गए गाइडलाइंस, घाट पर जाने से पहले पढ़ें पूरी खबर
- छठ पूजा पर प्रतिबंध लगाना सीएम केजरीवाल को पड़ा भारी, मनोज तिवारी ने दागे तीखे शब्द
- इन 3 वैक्सीन के लिए खर्च करनी होगी मोटी रकम, जल्द ही मार्केट में होगी उपलब्ध
- एक्टिंग से दूर हुए एक्टर इमरान खान, आगे के प्लान को लेकर दोस्त ने किया बड़ा खुलासा
- सार्वजनिक जगहों पर छठ को लेकर लगा प्रतिबंध, सीएम केजरीवाल के आवास के आगे प्रदर्शन जारी