उत्तर प्रदेश: सीएम योगी ने महिला सुरक्षा के लिए उठाए कड़े कदम, छेड़छाड़ करने वालों को महिलाएं देंगी सज़ा

▶️यूपी में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलों की तस्वीर वाले पोस्टर पूरे शहर में लगाए जाएंगे |
▶️महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले मनचलों को महिला पुलिसकर्मियों से ही दंडित करवाया जाएगा |
▶️सरेआम छेड़खानी करने वाले मनचलों को शोहदों और आदतन दुराचारी के खिलाफ सजा दी जाएगी |
Uttar Pradesh Latest News: देशभर में महिला छेड़छाड़ जैसी घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। आय दिन महिलाओं के साछ दुष्कर्म, छेड़छाड़, औऱ रेप जैसी वारदात सामने आती रहती हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath, CM Uttar Pradesh) ने सराहनिय कदम उठाया है। सीएम योगी के इस कदम से यूपी में बढ़ रहे वारदात काफी हद तक कम हो जाएंगे।
महिलाओं के लिए योगी सरकार का सराहनिय कदम
नए नियम के अनुसार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में यदी कोई मनचला महिलाओं (Womens Crime) के साथ गलत काम करने की कोशिश करता है या छेड़छाड़ करता है तो छेड़छाड़ करने वाले मनचलों की तस्वीर वाले पोस्टर पूरे शहर में लगाए जाएंगे।
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने इस तरह के फैसले नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समय हो रहे हंगामों को लेकर भी किया था। जिसके तहत प्रदर्शन के समय जो भी व्यक्ति सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाता है उसके पोस्टर सड़कों पर लगाया गया था।

महिलाओं के लिए पुलिसकर्मियों को किया गया तैनात
उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ को रोकने के लिए हर चौराहे पर महिला पुलिस (Lady Police) को तैनात किया जाएगा, जो महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान रखेंगी, जिससे यूपी में अपराध कम हो सके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Goverment) ने अपने सभी अधिकारीयों के साथ बैठकर ये फैसला लिया है कि सड़कों के किनारे खड़े होकर सरेआम छेड़खानी करने वाले मनचलों को शोहदों और आदतन दुराचारी के खिलाफ सजा दी जाएगी। इसके अलावा इन अपराधियों के पोस्टर भी सार्वजानिक जगहों पर लगाए जाएंगे।
महिलाएं ही देंगी दंड
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये भी फैसला सुनाया है कि महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले मनचलों को महिला पुलिसकर्मियों (Lady Police Officers) से ही दंडित करवाया जाएगा। सीएम योगी के इस कदम से काफी हद तक अपराध कम हो सकेंगे।
आगे पढ़ें-
- छठ पूजा को लेकर दिल्ली में लगा रोक तो यूपी में जारी किए गए गाइडलाइंस, घाट पर जाने से पहले पढ़ें पूरी खबर
- छठ पूजा पर प्रतिबंध लगाना सीएम केजरीवाल को पड़ा भारी, मनोज तिवारी ने दागे तीखे शब्द
- इन 3 वैक्सीन के लिए खर्च करनी होगी मोटी रकम, जल्द ही मार्केट में होगी उपलब्ध
- एक्टिंग से दूर हुए एक्टर इमरान खान, आगे के प्लान को लेकर दोस्त ने किया बड़ा खुलासा
- सार्वजनिक जगहों पर छठ को लेकर लगा प्रतिबंध, सीएम केजरीवाल के आवास के आगे प्रदर्शन जारी