अब उत्तर प्रदेश होगा फ़िल्म निर्माण के लिये सुपरहिट

यू पी सी एम योगी ने अपने मुंबई के हाल के दौरे में यू पी फ़िल्म सिटी को लेकर किया था बड़ा ऐलान।
महाराष्ट्र राजनैतिक के गलियारों ने इस पर जारी किया था विरोध का फरमान
योगी जी के मुंबई प्रवास के दौरान कई दिग्गज फ़िल्मी हस्तियों, बिजनेस मैन, संगठनों ने मुलाक़ात करके यू पी में फ़िल्म निर्माण को लेकर दिया था पूरा आश्वासन
और कल ही लख़नऊ में प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक प्रकाश झा ने योगी से मुलाक़ात करके, यू पी फ़िल्म सिटी निर्माण में नींव में एक और ईंट लगा दी ।
योगी ओर प्रकाश की मुलाक़ात ने फ़िल्म निर्माण की जगा दी आस
उत्तर प्रदेश में विश्व स्तरीय फ़िल्म निर्माण को लेकर अभी हाल ही में यू पी के सी एम ने अपनी मंसा ज़ाहिर कर दी थी, जिसको करते ही बॉलीवुड की तमाम नजरें यू पी में टिक गयी थीं । ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा की उत्तर प्रदेश में सरकार ही नहीं बल्कि कई दिग्गज फ़िल्मी हस्तियाँ भी इस बाबत बड़ी दिलचस्पी ले रही हैं । और उनको ये पूरी उम्मीद है की ये फ़िल्म निर्माण का प्रोजेक्ट यू पी के अंदर सुपरहिट होगा ।
कल यू पी की राजधानी लख़नऊ में आये जाने मैने फ़िल्म निर्माता प्रकश झा ने यू पी के सी एम योगी आदित्य नाथ से मुलाक़ात करके बड़ा बयान देकर उमंग और उत्साह को बढ़ा दिया, उन्होंने कहा कि ये प्रोजेक्ट सुपर हिट रहेगा
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुये झा ने कहा कि यहाँ अनुकूल मौहाल है ।
ये मुलाक़ात योगी जी के सरकारी आवास पर थी ।
मुख्य मंत्री योगी ने भी कहा कि राज्य सरकार फ़िल्म निर्माण को लेकर हर गतिविधि में नज़र लगाये हुये है और उनको लगातार प्रोत्साहन दे रही है ।
आपको बताते चलें कि प्रकाश झा ने बॉलिवुड में अपनी कई सुपर हिट फिल्म देकर कई बड़े आयाम क़ायम किये हैं ।
जिनमे उनकी कई फ़िल्म आज भी करोड़ो दर्शकों के दिलों में छाई हुई हैं ।
सुपर हिट फिल्मों में राजनीत आरक्षण गंगाजल सत्याग्रह ने प्रकाश झा को नई पहचान दिलाई है।
अब देखना ये हैं कि झा कि यू पी फ़िल्म निर्माण को लेकर योगी की ये मुलाक़ात कोई नई पहचान बनायेगा कि नहीं….
इस नई उम्मीद के साथ, हम आपको करते रहेंगे अपडेट, बने रहिये हमारे साथ the toss news पर..