व्यापारियों के लिये सुखद समाचार अब किसी भी समय RTGS करके बढ़ायें अपना व्यापार

RTGS news: बैंकिंग प्रणाली में डिजिटलाईजेशन को लेकर सरकार का एक और नया लाभकारी नियम अब देश के किसी भी कोने के व्यापारी 24*7 कर सकेंगे आर टी जी एस
केंद्रीय सरकार ने ये व्यवस्था आज रात (13-14 दिसम्बर ) की रात से कर दी है लागू
बड़े व्यापारियों को बड़े भुगतान में बैंकिंग टाईम को लेकर होती थी परेशानी
क्या है आर टी जी एस? (what is RTGS)
रियल टाईम ग्रास सेटेलमेंट (RTGS) (RTGS full form), बैंकों की इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सुविधा है ।
इस सुविधा में तुरंत ही पैसा एक बैंक से दूसरी बैंक शाखा के सम्बन्धित ग्राहक के खाते में पहुँच जाता है । इस सुविधा से व्यापारी अपने समयानुसार किसी भी भुगतान को अपने सम्बन्धित ग्राहक को रूपये भेज कर संतुष्ट हो सकता है, और नगद रुपये लेकर घूमने से बच सकता है ।
व्यापारी पर क्या होगा असर?
अब देश के कारोबारियों और उद्धमियों को रविवार आधी रात के बाद से किसी भी समय RTGS करने की सुविधा मिलेगी । फिलहाल ये सुविधा सुबह सात बजे से शाम छः बजे तक ही मिल रही थी । व्यापारी को बड़े भुगतान के लिये नगद रुपये लेकर चलने के लिये जोखिम नहीं उठाना पड़ेगा ।
व्यापारी अपना दिनभर का कारोबार समाप्त करके इस सुविधा से भुगतान करके अपने माल या अन्य गतिविधिओं को बढ़ा सकेगा ।
ऐसी ही तमाम खबरों के लिये बने रहिये हमारे साथ THE TOSS NEWS पर