पीएम मोदी की नई घोषणा से लेकर लव जिहाद के क़ानून तक,2 बजे तक की बड़ी ख़बरें,

पी एम मोदी ने आज वीडियो कन्फरेसिंग के जरिये जम्मू कश्मीर के लिये आयुष्मान योजना को लांच किया पी एम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लिये आज का दिन ऐतिहासिक है पी एम मोदी ने इसलिए अवसर पर विपक्ष और खास तौर पर कांग्रेस के ऊपर जोरदार हमला बोलते हुये कहा कि कुछ लोगों की करनी और कथनी में अंतर है मोदी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि कई दल उन्हे लोकतंत्र सिखने आएं हैं वो पहले अपनी ओर झाँक कर तो देखें
दूसरी बड़ी खबर ये है कि मध्य प्रदेश में लव जिहाद सम्बन्धित कानून बना कर धर्म परिवर्तन करके शादी करने वालों के ऊपर लगाम लगाने की तैयारी पूरी सोमवार को शिवराज सरकार विधानसभा ने ये विधेयक ला सकती है एम पी सरकार ने ये कानून सख़्ती से लागू करने का मन बना लिया है। हालांकि मध्यप्रदेश के विपक्ष ने इस कानून का विरोध करने और राज्य में ना लागू करने के लिए कमर कस ली है मालूम हो कि इस कानून के लागू हो जाने पर आरोपियों को दो से दस साल तक की सज़ा का प्रावधान है कानून के हिसाब से धर्म छुपाकर या परिवर्तन करके जबरन शादी करने वालों और करवाने वालों के ऊपर कानूनी कार्यवाही होगी आपको बताते चलें कि इससे पहले ये कानून यू पी की योगी सरकार ये कानून पहले ही लागू हो चुका है
और उधर पश्चिम बंगाल में टी एम सी छोड़ कर बी जे पी शामिल हुये टी एम सी सांसद शिवेंदु अधिकारी आज पहली बार बी जे पी कार्यलय पहुंचे अधिकारी के पहुँचने पर बी जे पी कार्यालय में शिवेंदु का जोरदार स्वागत किया गया आपको बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इसी को लेकर टी एम सी और बी जे पी में राजनैतिक जंग छिड़ी हुई है इसी क्रम में अभी अमित शाह के पश्चिम बंगाल के हाल के दौरे पर टी एम सी के कई नेताओं ने बी जे पी का दामन थाम लिया है
लगातार बनी रहेगी दिन भर की खबरों पर नज़र.. देखते रहिये THE TOSS NEWS