Latest News in hindi: अब तक के पांच प्रमुख समाचार

अब तक के पांच प्रमुख समाचार
1-पी एम मोदी ने किया EDFC ट्रेन ट्रैक का उद्घाटन, पंजाब से लेकर पश्चिम बंगाल तक कारिडोर से होगा किसानों और व्यापारियों को फायदा.
2-कोरोना की नई स्ट्रैन मिलने से भारत में मिलने पे हड़कंप ।
ब्रिटेन से आये 17 लोगों में से 6 लोगों में इस नये स्ट्रैन पाये जाने की पुष्टि हुई है.. आपको बता दे कि सबसे पहले ब्रिटेन में ही मिला था, अब ये नया स्ट्रैन दुनिया के 17 देशों में फ़ैल चुका है । इस नये स्ट्रैन के मिलने से शासन सतर्क हो गया है ।v
कोरोना के बाद इस नये कोरोना स्ट्रैन के मिलने से सभी को और सावधानी बर्तनी होगी ।
3-दक्षिण भारत के सुपर स्टार रजनीकांत ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुये स्पष्ट किया कि भविष्य में वो ना कोई चुनाव लड़ेंगे और नाही कोई राजनैतिक दल का गठन करेंगे ।
रजनीकांत की इस बड़ी घोषणा के बाद बोॉलीवुड और राजनीति के गलियारों में अटकलों की खबरों में विराम लग गया ।
4-मध्य प्रदेश में लव जिहाद कानून पारित होने की खबर के बाद विपक्ष द्वारा शिवराज सरकार पर लगातार हो रहे हैँ प्रहार।
5-उधर आंध्र प्रदेश के विधान परिषद के डिप्टी स्पीकर देवदोड़ा ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्म हत्या कर ली है । इस प्रकार के कदम को पूर्व सी एम कुमार स्वामी ने दुःखद बताया है ।सूत्रों के हवाले से पता चला है कि,
देवगोड़ा ने अपने सुसाइड नोट में विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया है ।जिसमें वो किसी कानून को लागू करने के लिये दबाव बना रहे थे।
The Toss News में अपडेट के लिये बने रहिये हमारे साथ