क्या ओवैसी बीजेपी को पहनायेंगे जीत का हार और सपा को हार का हार

AIMIM की यू पी विधानसभा चुनाव में इंट्री से बज गयी सपा की घंटी
ओवैसी के यू पी में चुनाव लड़ने पर बी जे पी सांसद साक्षी का बयान, ओवैसी हमारे मददगार
सपा ने किया पलटवार, बोले ये है बी जे पी का खेल, लेकिन सपा नहीं होगी फेल
बंगाल और यू पी में चुनावी नैया में क्या ओवैसी होंगे बी जे पी के खिवैया
हालांकि यू पी विधानसभा चुनाव अभी बहुत दूर हैं लेकिन बिहार चुनाव के बाद AIMIM के होंसले बुलंद हैं और इसी को लेकर उनकी बंगाल और यू पी में इंट्री के साथ सरगर्मी बढ़ गयी है ।
साक्षी महाराज बोले या अपने राजनैतिक दांव के पत्ते खोले
ओवैसी की पार्टी AIMIM के उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने पर बी जे पी के सांसद साक्षी महाराज ने कटाक्ष करते हुये कहा कि, ओवैसी बी जे पी के लिये मददगार साबित होंगे ।
साक्षी महाराज ने कहा ओवैसी ने हमारी मदद महाराष्ट्र में करी और बिहार में करी, अब बंगाल और यू पी भी करेंगे ।
साक्षी महाराज के इस बयान से राजनैतिक गलियारों में हलचल मच गयी है ।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने ओवैसी की यू पी इंट्री को बी जे पी का खेल बताया है ।
अब देखना ये हैं कि बी जे पी, ओवैसी की इस इंट्री में क्या वाकई अपना फायदा देख रही है, और सपा के MY फैक्टर में सेंध लगता देख रही है । बने रहिये हमारे साथ THE TOSS NEWS पर..