ड्रग्स मामले में एन सी बी ने फ़िल्म डायरेक्टर करन जौहर को भेजा समन होगी कड़ी पूछताछ..

सुशांत राजपूत हत्या मामले में लगातार कई फ़िल्मी हस्तियों से हो रही है पूछताछ
रिया चक्रबर्ती से लेकर, अर्जुन रामपाल, तक कई बॉलीवुड हस्तियां हैं *NCB की राडार में
अभी हाल ही में कॉमेडी कलाकार भारती सिंह भी ड्रग्स मामले में हुई थीं गिरफ्तार
अब एन सी बी (NCB) ने करण जौहर के ऊपर कसा शिकंजा
NCB ने आज करण जौहर को ड्रग्स मामले में समन भेजकर उनको बुलाया है। मालूम हो कि सुशांत केस के बाद बॉलीवुड में खलबली मच गयी थी, इस केस ने महाराष्ट्र की राजनीत में भी हलचल मचा दी थी ।
हालांकि ये केस अभी भी सॉल्व नहीं हुआ है और ये हत्या है कि आत्म हत्या इसका फैसला सब जुड़िशिस है । लेकिन सुशांत की फ्रेंड रहीं रिया को जब शक के दायरे में पकड़ा गया तो ड्रग्स के मामले ने एक नया मोड़ ले लिया.. तब से लेकर अब तक तमाम फ़िल्मी कलाकारों और बॉलीवुड हस्तीओं को एन सी बी के दफ्तर जाकर अपने बयान दर्ज़ कराये हैं ।
इसी क्रम में अभी पिछले दिनों अर्जुन रामपाल और उनकी लिविंग पार्टनर ग्रेबियल को 6-7 घंटे की लम्बी पूछताछ के लिये एन सी बी ने बुलाया था । अब करण जौहर को इसी कड़ी में जोड़कर एन सी बी ने पूछताछ के लिये बुलाया है ।
अब देखना ये है कि करण जौहर क्या बयान देते हैँ ।
रहेगी हम सबकी नज़र, देखते रहिये THE TOSS NEWS पर