पश्चिम बंगाल में बी जे पी की रैली में हंगामा और टी एम सी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट

पश्चिम बंगाल: बी जे पी में शामिल हुये टी एम सी के नेता शुवेंदु अधिकारी की नंदिग्राम की रैली में बी जे पी और टी एम सी कार्यकर्ताओं के बीच कस के भिड़ंत और मारपीट की खबर आई है ।
मालूम हो कि बंगाल में आगामी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इसी को लेकर दोनों पार्टिओं में लगातार जंग छिड़ी हुई है ।
उधर पश्चिम बंगाल में ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बोलपुर में रैली को सम्बोधित किया, अपनी रैली में ममता ने बी जे पी के ऊपर जोरदार हमला बोला है ।ममता ने एक बार फिर बी जे पी को बाहरी बताया ।
ममता ने कहा कि बी जे पी को रविंद्र नाथ टैगोर के बारे में ओर महात्मा गाँधी के बारे कुछ नहीं मालूम है.. ममता ने विवेकानंद को भी अपना आदर्श बताकर कटाक्ष किया और कहा कि विवेकानंद के बारे में बी जे पी को बंगाल की संस्कृति के बारे में कुछ नहीं मालूम है ।
इसी खबर पर बनी रहेगी the toss news पर..