पश्चिम बंगाल हुआ कानून व्यवस्था से बेहाल

इस मुद्दे पर केंद्रीय मन्त्रीमंडल की शाम पांच बजे अहम बैठक..
केंद्रीय सरकार ने बनाई केंद्रीय मन्त्रीओं की कमेटी
कमेटी करेगी ममता के गढ़ में कानून व्यवस्था का आकलन
केंद्र सरकार ने फिर तलब किया बंगाल के मुख्य सचिव और डी जी पी को तलब
ममता ने इसे गैर संवैधानिक करार, कल ममता ने अपने अधिकारिओं को भेजने से कर दिया था मना
बंगाल के दोनों अधिकारीयों ने आने से कर दिया था मना
कल गृह मंत्री अमित शाह का दो दिनों का पश्चिम बंगाल दौरा होना है
इधर लगातार पश्चिम बंगाल की टी एम सी (TMC), सरकार को झटका, तीन उच्च पदों के नेताओं ने दिया इस्तीफा
सुवेंदु अधिकारी, अजय तिवारी के बाद टी एम सी के एक और विधायक शील भद्र दत्ता का इस्तीफा
पश्चिम बंगाल में 2021 में होने हैं चुनाव राजनैतिक दल खेल रहे दांव पर दांव
जैसा कि मालूम है कि आगामी नये वर्ष में पश्चिम बंगाल में होने हैं विधानसभा चुनाव और इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपने वर्चस्व को बढ़ाने के लिये लगातार प्रयत्नशील है ।
ममता के गढ़ में बी जे पी ने लगातार अपनी सीटों को बढ़ाने के साथ साथ वोटों की प्रतिशत मात्रा बढ़ा रही है । ममता के तुष्टिकरण, कानून, भ्र्ष्टाचार के मामलों पर ममता को लगातार बी जे पी घेर रही है । इसके साथ ही बी जे पी के कद्दावर नेता पश्चिम बंगाल के दौरे पर लगातार जा रहे हैं।
इसी क्रम में अभी हाल में बी जे पी के अध्यक्ष जे पी नड्डा के बंगाल के दौरे पर, टी एम सी के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करने पर केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाये हैं । अब देखना है कि, कल से दो दिन के दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह अपनी विशेष बैठक में क्या निष्कर्ष निकलते हैं, और ममता बनर्जी क्या चला पाएंगी अपनी मर्ज़ी, बनी रहेगी हम सबकी नज़र..
तो देखते रहिये THE TOSS NEWS खबर..