किसान आंदोलन में पी एम मोदी के खिलाफ़ बेहद आपत्तिजनक नारों का बीजारोपण

किसान आंदोलन के उन्नीसवें दिन एक नया मोड़
मोदी के खिलाफ अल्ट्रा लेफ्ट संगठनों ने अपने बैनर तले लगवाये नारे। इसके पहले किसान आंदोलन में शरजील इमाम, उमर खालिद की रिहाई की माँग के पोस्टर
किसान आंदोलन में शाहीन बाग़ की झलक का पदार्पण
केंद्रीय सरकार के कृषि बिल के खिलाफ, दिल्ली के चारों बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को आज दो हफ्ते हो गये हैं, लेकिन किसान तीनों बिल को वापस लेने से कम पर तैयार नहीं हैं।
जबकि केंद्र सरकार की तरफ से लगातार कई किसान संगठनों से वार्तालाप करके उनको कृषि बिल की उपयोगिता समझाने का प्रयास किया है ।
केंद्र सरकार के लगातार समाधानों को किसानों द्वारा दरकिनार करके किसानों ने अपनी मंसा ज़ाहिर कर दी है ।
वहीं दूसरी ओर, किसानों के आंदोलन में 22 विपक्ष के राजनैतिक दलों ने हाईजैक कर लिया है। किसानों के कंधों पर अब राजनैतिक दल अपनी रोटियां सेंकने में लग गये है।
इसी बीच आज एक नये घटना क्रम ने नया मोड़ ले लिया ।
जब अल्ट्रा लेफ्ट सी पी एम के झंडे के साथ कई प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी के लिये हाय हाय मोदी मर जा तू,मोदी मर जा तू के लगातार नारे बाजी करके देश के अंदर एक नई बहस छेड़ दी है ।
बी जे पी ने इस नारे पर कड़ी आलोचना करी है ।
लेफ्ट ने इस मोर्चे को अपनी पार्टी का किसान मोर्चा बताया है ।
किसान आंदोलन के इस हाईजैक को विपक्ष द्वारा पैक करके, किसानों के आंदोलन को दिशा से दिशाहीन करने का प्रयास करके कई राजनैतिक दल अपने मंचों पर वोटों के फसल का इंतजार कर रहे हैं ।
ऐसे ही तमाम खबरों के लिये बने रहिये हमारे साथ The Toss News पर..