बड़ी खबर: दसवें दौर की किसान और सरकार के बीच बातचीत खत्म

नई दिल्ली -दिल्ली के बार्डर पर लगातार चल रहे कृषि बिलों के विरोध में किसानों और सरकार के बीच विज्ञान भवन में आज महत्वपूर्ण बैठक खत्म हुई, सरकार ने लम्बी चली बात में अपने विचार स्पष्ट करते हुये कहा कि हम अपने बिल वापस नहीं लेंगें पर हम आप लोगों को एक ऑफर दे रहे हैं कि दो साल तक इन बिलों को रोक कर कोई बीच का रास्ता निकालने का प्रयास करेंगे, सरकार ने ये भी कहा कि, इस बीच आप कोई कमेटी भी बना सकते हैं ।
सरकार ने सभी किसान संगठनों को विश्वास दिलाते हुये कहा कि आप इस बारे में खुल कर विचार करके हमें अवगत करा दीजियेगा । सरकार कि ओर से कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने आज प्रकाश दिवस के पावन दिवस किसानों से आग्रह किया कि हम ये चाहते हैं कि किसान इस निर्णय विचार कर अपने घरों को वापस जायें ।
सरकार के इस निर्णय पर किसान संग्रहनों ने आगामी 22 जनवरी को अपने निर्णय के बारे में बताने को कहा है, वो कल दिनभर विचार कर सरकार को अपने निर्णय से अवगत करा देंगें। अब देखते हैं कि 26 जनवरी से पहले क्या किसान तंत्र सरकार के इस मंत्र पर राजी होगा कि नहीं, या गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकाल के अपना विरोध जारी रखेगा।
बने रहिये हमारे साथ THE TOSS NEWS पर..