News Updates : दिनभर की सबसे बड़ी खबरें

1- आज किसान दिवस है और आजाद भारत के पहले कृषि मंत्री चोधरी चरण सिंह के जन्मदिन के अवसर पर ये दिवस मनाया जाता है इस अवसर पर केंद्र सरकार पी एम मोदी के नेतृत्व में 25 दिसम्बर को सुशाशन दिवस के अवसर पर 9 करोड़ किसानों के खाते में 18000 करोड़ रूपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिये बटन दबा के भेजेंगे इसी बीच कई सांगठनों ने कई लाख हस्तराक्षरों सहित सरकार के तीनों बिलों का समर्थन किया है
2- कश्मीर के गांदरबल में सी आर पी एफ CRPF के बंकर में आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया जिसके उपरांत तीन जवान घायल हो गये हैं सुरक्षा बलों ने घाटी में इन आतंकवादियों की तलाश जारी कर दी है
3- जम्मू कश्मीर में हुये डी डी सी चुनाव में बी जे पी ने 75 सीटों पर विजय हांसिल कर के घाटी में परचम लहरा कर सबसे बड़ी पार्टी का तमगा भी अपने नाम कर लिया वहीं गुपकार दल में शामिल पार्टियों( नेशनल कांफ्रेस पी डी पी अन्य )ने व्यक्तिगत पार्टियों बी जे पी से कम सीटें जीत कर अपना स्थान दूसरे नंबर पर कायम रखा हालांकि गुपकार गठबंधन ने बी जे पी अधिक सीट जीत कर घाटी में अपनी ताकत दिखाई है कांग्रेस तीसरे स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज़ करा कर गुपकार गठबंधन के साथ खड़ी है लेकिन चौकाने वाली बात ये है की 370 हटने के बाद और बी जे पी के डी डी सी के पहली बार चुनाव लड़ने के बावजूद करीब 487000 मतों से नंबर एक पर रही वहीँ गुपकार गठबंधन को 477000 हज़ार मतों से नंबर दो पर संतुष्ट होना पड़ा
4- ब्रिटेन में कोरोना पार्ट 2 के दस्तक के बाद भारत भी हुआ सतर्क ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ाने 31 दिसम्बर तक रद्द वहीं ब्रिटेन से आये बीस यात्रियों में कोरोना पोसेटिव के लक्षण पाये गये
5- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के इफको गैस प्लांट में हुआ गैस रिसाव, तीन लोगों के मौत की खबर
ऐसे ही खास खबरों के लिये बने रहिये THE TOSS NEWS AT नाईन..