Cyclone Nivar: भयंकर तूफान में बदला चक्रवात ‘निवार’, कई इलाकों में धारा-144 लागू

▶️चक्रवात निवार के असर से चेन्नई के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो चुकी है, इसके अलावा पुडुचेरी में भी तेज हवाएं चल रही हैं |
▶️भारी आपदा निवार से निपटने के लिए 30 टीमें तैयार हुई हैं |
▶️पुडुचेरी में 25 नवंबर की रात 9 बजे से लेकर 26 नवंबर की सुबह 6 बजे तक धारा-144 लगाने की घोषणा की गई है |
इन दिनों चक्रवात निवार काफी चर्चा में बना हुआ है। ये भयंकर चक्रवात दक्षिणी राज्य तमिलनाडु की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। आशंका ये जताई जा रही है कि ये भीषण चक्रवात 25 नवंबर को तट से टकरा जाएगा।
निवार का असर शुरू
बता दें कि चक्रवात निवार के असर से चेन्नई के कई हिस्सों में बारिश भी शुरू हो चुकी है। इसके अलावा पुडुचेरी में भी तेज हवाएं चल रही हैं। इस भारी आपदा से निपटने के लिए 30 टीमें तैयार हुई हैं।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार तमिलनाडु में 12 टीमें, पुडुच्चेरी में 2 और करईकल में 1 टीम को तैनात किया गया है। इसके अलावा 3 टीम नेल्लोर और 1 को चित्तौर में मोर्चा संभाले हुए हैं। इतना ही नहीं कई टीमों को ग्राउंड पर भी रखा गया है।
तमिलनाडु में सबसे ज्यादा खतरा

मौसम विभाग के महानिदेशक डॉक्टर मृत्युंजय मोहपात्रा ने इस भयानक चक्रवात के बारे में बताया था कि, 25 नवंबर के दिन तमिलनाडु के तटीय और उत्तरी इलाकों में मुसलाधार बारिश होने की संभावना है, औऱ अब ये संभावना सच होती दिख रही है क्योंकि तमिलनाडु में भारी बारिश शुरू हो चुकी है।
कई इलाकों में धारा 144 लागू
चक्रवात निवार अब भारी आपदा में बदल चुका है पूरे इलाके में तेज बारिश हो रही है अंधेरा छाया हुआ है। निवार तूफान के खतरे को भांपते हुए पुडुचेरी में 25 नवंबर की रात 9 बजे से लेकर 26 नवंबर की सुबह 6 बजे तक धारा-144 लगाने की घोषणा की गई है।
आगे पढ़ें-
- Cyclone Nivar: भयंकर तूफान में बदला चक्रवात ‘निवार’, कई इलाकों में धारा-144 लागू
- बढ़ते संक्रमण के बीच राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, शादी समारोह में शामिल होंगे केवल 100 लोग
- आज भी नहीं होगी भारती और हर्ष की जमानत याचिका पर सुनवाई, जेल में ही काटनी होगी रात
- Viral Video: सुशांत ने एश्वर्या राय के साथ किया है बेहतरीन डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो
- भारती के घर छापेमारी के लिए महीनों से प्लान बना रही थी एनसीबी, गिरफ्तारी के बाद ट्विटर पर उड़ा मजाक