किसान आंदोलन से लेकर कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के अपडेट तक, जाने दिनभर की बड़ी खबरें

1- किसान आंदोलन (kisan andolan) को लेकर राहुल गाँधी ने आज अचानक निकल कर दो करोड़ हस्ताक्षर के साथ किसान के समर्थन में राष्ट्र पति से मुलाक़ात करी मुलाक़ात करने से पहले दिल्ली पुलिस ने राहुल को रोका इसके बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद अधीर रंजन चौधरी और खुद राहुल ने महामहिम रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपा
2- वहीं दूसरी ओर पांच लाख से अधिक किसानों के सांगठनों ने केंद्र सरकार के बिल का समर्थन करते हुये कृषि मंत्री को अपना ज्ञापन दिया
3- कल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में बी जे पी ने देश के 9 करोड़ किसानों को 18000 करोड़ रूपए देने की किसान सम्मान निधि के रूप में देने का फैसला किया है इसलिए अवसर पर देश भर में ग्राम स्तर से लेकर ब्लाक जिले स्तर पर संगोष्ठी आयोजन कर अटल जी को याद किया जायेगा
4- कल क्रिसमस (christmas day) के अवसर पर विश्व और पूरे भारत के हर राज्य और जिलों में त्यौहार को लेकर उमंग और उत्साह का माहौल है हालांकि कोरोना महामारी को देखते हुये लोगों को थोड़ा सावधान होकर त्यौहार मानने के लिए कहा गया है
5- प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करना कांग्रेस के वरिष्ठ और कद्दावर नेता आनंद शर्मा को भारी पड़ा मालूम हो कि अभी हाल में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने मोदी जी कि तारीफ कर दी थी इसको लेकर कांग्रेस ने आनंद को दर किनार करना शुरू कर दिया है इसकी एवज में हिमांचल प्रदेश कांग्रेस द्वारा गठित तीन समितिओं में शर्मा का नाम कहीं नहीं है
6- कोरोना पार्ट टू (coronavirus new strain) को लेकर दुनिया भर में एक बार फिर हड़कंप मचा हुआ है ब्रिटेन के अंदर फिर एक बार लॉक डाऊन लगा हुआ है और कई देशों ने ब्रिटेन की हवाई उड़ानो मे रोक लगा दी है इसी क्रम में भारत में आये अभी हाल ही में पांच कोरोना पोसेटिव यात्रिओं को एयर पोर्ट पर रोक लिया गया था पर पांचो कोरोना पोसेटिव यात्रियों गायब हो गये, उन पांचो में एक लुधियाना और एक आंध्र प्रदेश पहुँच गया
7- उधर भारत के पड़ोसी देश में राजनैतिक उथल पथल मची हुई है इसी को लेकर नेपाल की संसद को भंग कर दिया गया है बताते चलें की नेपाल में जनता और सांसदों द्वारा नेपाल देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने की माँग जोरों पर है और इसी को लेकर नेपाल में राजनैतिक उथल पथल का दौर चल रहा है
ऐसी ही तमाम खबरों के लिये बने रहिये हमारे साथ THE TOSS NEWS पर..