कोविशिल्ड बनाने वाली कम्पनी सिरम इंस्टिट्यूट आफ इंडिया में लगी आग, 5 लोगों की मौत

कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ने वाली कोविशिल्ड वैक्सीन की कम्पनी आग के लपेटे में
सिरम इंस्टिट्यूट पुणे में करीब दिन के ढाई बजे एक हिस्से में भड़की आग
इस बुरी खबर ने देश सहित सरकार को भी स्तब्ध कर दिया
ईमारत से लपटे उठती रहीं, आसमान धुंए के गुबार से भर गया
कोरोना वैक्सीन बनाने वाली इस कम्पनी के टर्मिनल एक में हादसा हुआ
अब तक पांच लोगों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है
फायर ब्रिग्रेड के अधिकारीयों ने लगातार आग बुझाने का काम जोरों पर जारी रखा
राहत की बात ये रही कि, जिस ईमारत में आग लगी वो टर्मिनल वैक्सीन यूनिट से दूर है
महाराष्ट्र, पुणे..सिरम इंस्टिट्यूट में आग लगने की इस घटना ने महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक सभी सरकारी महकमों में हड़कंप मचा दिया ।
महाराष्ट्र सरकार और केंद्रीय सरकार ने इस घटना पर दुःख जताया है ।
पी एम मोदी ने इस दुर्घटना में अपनी संवेदना प्रकट करीं हैँ, पुणे के मेयर, महाराष्ट्र के मंत्री शरद पवार ने इस घटना पर रोष प्रकट करा है।
आग लगने का कारण बेल्डिंग से हुई शॉट सर्किट बताया जा रहा है।
दमकल कर्मियों ने लगातार अपनी बचाव टीम के साथ आग बुझाने का काम जोरों पर जारी रखा ।
गनीमत इस बात की रही कि, जिस यूनिट में महत्वपूर्ण कोविशिल्ड का प्रोडक्शन हो रहा है वो इस टर्मिनल से दूर है, नहीं तो नुकसान बहुत बड़ी तादाद में हो सकता था ।
राष्ट्रपति कोविंद जी ने इस घटना पर शोक जताया व संवेदनायें प्रकट करीं हैं ।
इस महत्वपूर्ण खबर पर THE TOSS NEWS की रहेगी नजर
बने रहिये हमारे साथ..