जम्मू-कश्मीर के डी डी सी चुनाव में खिला कमल, बी जे पी कार्यकर्ताओं को मिला बल

कश्मीर घाटी के डी डी सी चुनाव के कई चरणों में होने के बाद आज आ रहे हैं परिणाम
बी जे पी के तेज़ तर्रार युवा नेता और ABVP के प्रादेशिक अध्यक्ष ऐज़ाज़ हुसैन नी बड़ी जीत दर्ज़ करी।
घाटी में 280 सीटों के लिये गुपकार गैंग, कांग्रेस और बी जे पी के बीच जबरदस्त मुकाबला है ।
डी डी सी चुनावों में कूल 2178 प्रत्याशी भाग आज़मा रहे हैं ।
बी जे पी ने खाता खोला तो क्या विपक्ष का सिंहासन डोला
Jammu Kashmir election: जी हाँ, केंद्र सरकार द्वारा 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाये जाने के बाद, केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी बी जे पी के लिये घाटी का ये चूनाव किसी परीक्षा से कम नही है…
ताज़ा समाचारों के अनुसार 280 सीटों में हुये चुनावों में बी जे पी ने अपना खाता खोल लिये है ।
बी जे पी और गुपकार के बीच कांटे की टक्कर जारी है ।
चुंकि चुनाव बैलट से हुये थे, इसलिए परिणाम आने में देर लग सकती है, हालंकि वोटों की गिनती का काम आज सुबह 9 बजे से लगातार जारी है ।
ABVP के युवा नेता ऐज़ाज़ हुसैन बनेंगे शो के सुपर मैन
भारतीय जनता पार्टी की छात्र इकाई ABVP की प्रखर प्रवक्ता और युवा नेता ने अपनी सीट में जीत हांसिल करके, ये जीत बी जे पी के शहीद हुये कार्यकर्ताओं को समर्पित करते हुये एक बड़ी जीत की आशा जताई है ।
अब देखना ये है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस, पी डी पी का गुपकार गैंग, कांग्रेस और बी जे पी में किसका होगा कश्मीर कौन खायेगा कश्मीरी मिर्च और कौन खायेगा मीठी खीर ।
घाटी के चुनावों की खबर के लिये बने रहिये हमारे साथ the toss news पर