किसान आंदोलन में अरविन्द केजरीवाल की फ्री सेवा वाई फाई, क्या अब नई मुसीबत लायी?

नई दिल्ली: पिछले 36 दिनों से दिल्ली के सिंघू बार्डर पर लगातार किसान आंदोलन जारी है और इन्ही किसानों के कंधों पर बंदूक रख कर अपनी अपनी राजनैतिक गोली चला रहे हैं, इसी क्रम में आप पार्टी के नेता और दिल्ली के सी एम अरविंद केजरीवाल ने किसानों को लुभाने के लिये दिल्ली सरकार की ओर से फ्री वाई फाई सेवा देकर अपनी राजनैतिक बिसात बिछा कर किसानों को बरगला रहे हैँ..
दिल्ली बार्डर पर इस तरह से जब किसानों को फ्री वाई फाई सेवा मिल जायेगी तो किसानों को इस आंदोलन को लम्बा खींचने के लिये और प्रोत्साहन मिलेगा । ऐसे में जब बार्डर पर जाम लगा रहेगा तो आम जनता को मुश्किलों का सामना कर पड़ सकता है ।
बताते चलें कि इससे पहले भी केजरीवाल सरकार ने किसानो के समर्थन पर फ्री लंगर के स्टाल लगवा कर किसानों के बीच अपनी पहचान बनाई थी । अरविंद की नज़र किसानों के जरिये पंजाब पर आने वाले विधानसभा चुनावों पर लगी हुई है ।
अब इस तरह की राजनीति देश में कौन सा मोड़ लेती हैं, ये तो वक्त बतायेगा लेकिन जब तक आंदोलन है जारी किसानो को फ्री वाई फाई का लोड मिलेगा भारी ।
बनी रहेगी हमारी नजर, बने रहिये हमारे साथ the toss news पर..