क्या फिर गिरफ्तारी हो सकते हैं अर्नब गोस्वामी? आज एक बार फिर होगी सुनवाई

▶️तलोजा जेल से रिहा होने के बाद भी खत्म नहीं हुई अर्नब गोस्वामी की टेंशन, अभी भी पार करने हैं कई पड़ाव |
▶️अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर एक महिला पुलिसकर्मी को पीटने का मामला दर्ज हुआ है जिसपर आज सुनवाई होनी है |
▶️अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर आरोप महिला पुलिसकर्मी के साथ कथित रूप से धक्का-मुक्की करने का आरोप लगा है |
Arnab Goswami scuffle with lady police officer | 2018 के एक सुसाइड केस में रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज करने के बाद बुधवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत पर रिहाई दे दी, जिसके बाद उन्हे शाम को तलोजा जेल से रिहा किया गया। लेकिन अभी भी अर्नब गोस्वामी की टेंशन खत्म नहीं हुई है, अभी भी उन्हे कई पड़ाव पार करने हैं।
अभी खत्म नहीं हुई है अर्नब की परेशानी

बता दें कि एक केस में जमानत मिलने के बाद भी अर्नब की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं भले ही उन्हे राहत मिल गई हो लेकिन उनपर एक आरोप ऐसा लगा है जो उन्हे दोबारा जेल भेज सकता है। दरअसल अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर एक महिला पुलिसकर्मी (female police officer) को पिटने का मामला दर्ज हुआ है जिसपर आज सुनवाई होनी है।
गिरफ्तारी से पहले की जमानत की मांग
जेल से छूटने के बाद अर्नब गोस्वामी ने दूसरे केस में जमानत की मांग की है जिसपर आज सुनवाई होनी है। अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी सम्याब्रता रे गोस्वामी पर आरोप लगा है कि दोनों ने महिला पुलिसकर्मी के साथ कथित रूप से धक्का-मुक्की की है।
रिहाई के बाद अर्नब को सपोर्ट करने उतरी हजारों की भीड़
दरअसल जब अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) को रिहा किया गया और वो गाड़ी में बैठकर जेल के मेंन गेट से बाहर निकले तो वहां हजारों की संख्या में अर्नब के सपोटर्स पहुंचे थे। अर्नब ने भी चीख-चीख कर अपने समर्थकों का धन्यावाद किया और कहा कि देश की जनता जीती है, जीत मेरी नहीं जीत सच्चाई की हुई है। उन्होने बार-बार कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का आभारी हूं। इसके अलावा अर्नब की रिहाई के समय की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
आगे पढ़ें
- सार्वजनिक जगहों पर छठ को लेकर लगा प्रतिबंध, सीएम केजरीवाल के आवास के आगे प्रदर्शन जारी
- राशिफल 2020: धनु,मकर और मीन राशियों पर सितारों का मिला-जुला असर रहेगा, जानें अन्य राशियों के लाभ
- बिहार सरकार में हुआ मंत्रियों के विभागों का बटवारा, जानें किसे मिला कौनसा कार्यभार
- राजधानी दिल्ली में दोबोरा लग सकता है लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 ज़रूरी बातें
- बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है दिलजीत की फिल्म ‘सूरज पर मंगल भारी’, 15 लोग भी नहीं पहुंच रहे हैं थिएटर