रिहा होते हीं अर्नब ने उद्धव ठाकरे को दी 2 बड़ी चुनौती, माफी ना मांगने पर भी उठाया सवाल

▶️एक सप्ताह पर जेल से रिहा होने के बाद महाराष्ट्र सरकार पर खूब गरजे अर्नब गोस्वामी |
▶️अर्नब गोस्वामी ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आप हार चुके हैं औऱ सच्चाई जीत गई है, खेल अभी शुरू हुआ है |
▶️”मैं जेल के अंदर भी चैनल शुरू करूंगा, और आप कुछ नहीं कर पाएंगे”- अर्नब गोस्वामी |
रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जमानत दे दी गई है। करीब एक सप्ताह बाद जेल से रिहा होने पर अर्नब महाराष्ट्र सरकार प खूब गरजे, अर्नब को देखने जेल के बाहर हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी, जहां अर्नब गोस्वामी ने सभी का धन्यावाद किया और जीत के नारे लगाते हुए ऑफिस पहुंचे।
अर्नब ने ठाकरे सरकार को दी 2 बड़ी चुनौती
अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) दफ्तर पहुंचते ही महाराष्ट्र सरकार पर खूब बरसे और पुराने फर्जी मामले में गिरफ्तार करने को लेकर उद्धव ठाकरे को कई सारी चुनोतियां भी दी।
1.‘खेल अभी शुरू हुआ है’
अर्नब गोस्वामी ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) आप हार चुके हैं औऱ सच्चाई जीत गई है। उन्होने आगे कहा कि, आपने मुझे पुराने, फर्जी मामले में गिरफ्तार करवाया और माफी मांगना भी ज़रूरी नहीं समझा तो सुन लें मुझे ” खेल अब शुरू हुआ है”
2.‘जेल में शुरू करूंगा चैनल’

दोबारा गिरफ्तार को लेकर अर्नब ने कहा कि, ” मैं जेल के अंदर भी चैनल शुरू करूंगा, और आप कुछ नहीं कर पाएंगे”, इसके अलावा भी अर्नब ने कई मुद्दों पर महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) को घेरा और कहा कि अब मैं हर भाषा में रिपब्लिक टीवी शुरू करूंगा।
अर्नब ने ठाकरे सरकरा को कहा कि इन्हे हमसे व्यक्तिगत प्रॉबल्म है, हमने जिस तरह से सुशांत का केस दिखाया, पाल घर कांड दिखाया, हाथरस दिखाया उन्हे इन सबसे दिक्कत है। महाराष्ट्र सरकार को हमारी पत्रकारिता (journalism) से दिक्कत है। तो मैं बता देना चाहता हूं कि हमें किसी से सलाह लेने कि ज़रूरत नहीं है कि हमारी पत्रकारिता कैसी होना चाहिए।
आगे पढ़ें-
- सार्वजनिक जगहों पर छठ को लेकर लगा प्रतिबंध, सीएम केजरीवाल के आवास के आगे प्रदर्शन जारी
- राशिफल 2020: धनु,मकर और मीन राशियों पर सितारों का मिला-जुला असर रहेगा, जानें अन्य राशियों के लाभ
- बिहार सरकार में हुआ मंत्रियों के विभागों का बटवारा, जानें किसे मिला कौनसा कार्यभार
- राजधानी दिल्ली में दोबोरा लग सकता है लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 ज़रूरी बातें
- बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है दिलजीत की फिल्म ‘सूरज पर मंगल भारी’, 15 लोग भी नहीं पहुंच रहे हैं थिएटर