अब अमिताभ बच्चन की आवाज़ से नहीं होगा कालर टोन का आगाज़

अब अमिताभ बच्चन की आवाज़ से नहीं होगा कालर टोन का आगाज़
कोरोना काल में सरकार ने लोगों को कोरोना से बचाव और सावधानी के लिये शुरू कराये थे संदेश
आपके फ़ोन करते ही अमिताभ बच्चन की आती थी आवाज
क्या कई जनहित याचिकाओं का हुआ असर या है इसके पीछे कोई खास खबर
आखिर क्यों बंद हो जायेगी कोरोना से बचाव की कालर टोन
पिछले कई महीनों से कोरोनाकाल के दौरान आपके फ़ोन पर फ़ोन करते ही महानायक अमिताभ बच्चन की जो आवाज़ गूँजती थी वो अब बंद होने जा रही है । सूत्रों की माने तो सरकार ने ये बड़ा फैंसला लिया है, सरकार का दावा है कि, अब कोरोना की वैक्सीन आ जाने से अब इस संदेश का कोई महत्व नहीं रह जाता है, कल से पूरे देश में कोरोना वैक्सीन का अभियान भी शुरू होने वाला है, ऐसे में अब वैक्सीन को लेकर हो सकता है कोई महिला उद्धघोषक आपके फ़ोन पर वैक्सीन की जानकारी देते हुये संदेश दे । तो अब आप महान नायक अमिताभ बच्चन की आवाज़ फ़ोन पर कोरोना से बचाव संदेश देते हुये ना सुन पायेंगे, और वैक्सीन का संदेश नये अंदाज़ में पायेंगे ।
बने रहिये हमारे साथ ऐसे ही तमाम खबरों के लिये THE TOSSS NEWS पर..