राशिफल 14 November: दिवाली के दिन कैसा रहेगा आपका दिन, एक क्लिक में जाने अपनी राशियों का हाल

आज कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है यानि आज दिवाली का त्योहार है। आज कई राशियों के लिए शुभ योग बन रहे हैं तो आइए जानते हैं।
मेष (Mesh Aeries)

आज के दिन आपका पार्टनर के साथ अच्छा तालमेल होगा, मानसिक रूप से आपकी शक्ति बढ़ेगी। गर्भवती महिलाओं को आज थोड़ा सचेत रहने की ज़रूरत है।
वृष (Vrushabh Tauras)
आज आपका दिन थोड़ा नकारात्मक हो सकता है, आज जो चाहेंगे वो पूरा नहीं होगा, व्यापारी हैं तो बेवजह के विवादों से दूर रहें, सेहत में थोड़ी गिरावट आ सकती है।
मिथुन (Mithun Gemini)
क्रोध से बचकर रहें। कार्य पूर्ण ना होने से गुस्सा आ सकता है लेकिन घबराना नहीं है धैर्य रखें। पारिवारिक उलझनों को सुलझाने की कोशिश करें वरना विवाद बढ़ सकता है।
कर्क (Kark Cancer)
बेवजह घर से बाहर ना निकलें सेहत में गिरावट की आशंका है, परिवार के साथ समय व्यतीत करना सुखदाई होगा। कोई मदद मांगता है तो कतराएं नहीं दिल से मदद करें।
सिंह (Singh Leo)
दिपावली है तो घर की और मंदिर की सजावट आप अपने सर लें और इसे पूरे दिल से सम्पन्न करें। कुछ कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लेने पड़ सकते हैं। मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है।
कन्या (Kanya Virgo)
आज आपको पारिवारिक शांति मिलेगी, मन में सामाजिक कार्य को लेकर उत्साह रहेगा दूसरों की मदद से उत्तम फल की प्राप्ति होगी, आलस्य को दूर भगाएं और घर के कार्यों में हाथ बटाएं।
तुला (Tula Libra)
खर्चों से बचें, धन की हानी होने की आशंका है, मन में प्रेम की भावना लाएं औऱ रिश्तेदारों को दिवाली की शुभकामनाएं दें। घर में आपके विवाह की बात चल रही है जिसे लेकर कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
वृश्चिक (Vrishchik Scorpio)
आज आपके सभी रुके हुए कार्य पूरे होते चले जाएंगे, पारिवारिक माहौल काफी अच्छा रहेगा, सेहत पर ध्यान दें कमर में दर्द की शिकायत हो सकती है।
धनु (Dhanu Sagittarius)
आज आपका भाग्य आपके साथ है, स्वास्थ्य की दृष्टि से देखे तो सिर में दर्द रहने की आशंका है, ड्राइव करते समय सावधानी रखें, दिवाली पर लोगों के घर जानें से बचें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
मकर (Makar Capricornus)
आज के दिन बड़े कारोबारियों को लाभ होने का योग है, ग्राहकों से किसी बुरा बर्ताव ना करें। दिवाली का दिन है परिवार के साथ मिलकर पूजा पाठ का हिस्सा बने
कुंभ (Kumbha Aquarius)
आज आप किसी काम कि बिगड़ने पर क्रोधित हो सकते हैं, खुदरा व्यापारियों को लाभ मिलने की संभावना है। परिवार के साथ मिलजुल कर रहें।
मीन (Meen Pisces)
दूसरे साथ सोम्य स्वभाव रखें, परिवार में सभी को खुश रखें, त्योहार को मनाते हुए सभी को प्रसन्न रखें और अपने किसी बात को कहने के लिए कड़े शब्द का इस्तेमाल ना करें।
आगे पढें
- सार्वजनिक जगहों पर छठ को लेकर लगा प्रतिबंध, सीएम केजरीवाल के आवास के आगे प्रदर्शन जारी
- राशिफल 2020: धनु,मकर और मीन राशियों पर सितारों का मिला-जुला असर रहेगा, जानें अन्य राशियों के लाभ
- बिहार सरकार में हुआ मंत्रियों के विभागों का बटवारा, जानें किसे मिला कौनसा कार्यभार
- राजधानी दिल्ली में दोबोरा लग सकता है लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 ज़रूरी बातें
- बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है दिलजीत की फिल्म ‘सूरज पर मंगल भारी’, 15 लोग भी नहीं पहुंच रहे हैं थिएटर